राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर कर सरकार की परेशानी बढ़ाने वाले पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को मनाने के लिए सरकार भार्गव से मुलाकात करने उनके निवास पहुंची. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम के साथ दो मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात करने के लिए उनके भोपाल स्थित निवास पहुंचे.

‘कांग्रेस हारी तो मुंह काला कर रैली निकालूंगा’, उपचुनाव से पहले विधायक ने भरे मंच से सबके सामने किया बड़ा ऐलान, Video वायरल  

सभी नेताओं ने बारी-बारी से की मुलाकात

डिप्टी सीएम जगदीश देवाड़ा, डिप्टी सीएम राजेद्र शुक्ल के साथ परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह और पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने गोपाल भार्गव के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. सभी नेताओं ने बारी-बारी से गोपाल भार्गव की नाराजगी की वजह जानना चाही. चर्चा है कि सभी नेताओं ने गोपाल भार्गव से इस तरह के पोस्ट नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसे पोस्ट की आड़ में विपक्ष को हमला बोलने का मौका मिल जाता है. हालांकि गोपाल भार्गव ने इसे सामान्य मुलाकात बताया है.

उदय प्रताप सिंह बोले मैं चाय पीने गया था

वहीं मुलाकात को लेकर मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मैं उनके साथ चाय पीने गया था. मेरे उनके साथ चालीस साल पुराने संबंध है। वहीं लखन पटेल ने कहा कि वो मेरी पड़ोसी विधानसभा से विधायक हैं. इसलिए उनसे मुलाकात करने गया था. 

कहां गई MD ड्रग्स की मनी? कमाई और राशि ठिकाने लगाने का नहीं मिल रहा हिसाब, सकते में जांच एजेंसियां, हर दिन बन रही थी 100 करोड़ की ड्रग्स

आपको बता दें बीजेपी विधायकों की मुखरता के चलते दो दिन पहले मउगंज विधायक प्रदीप पटेल, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया को बीजेपी कार्यालय तलब किया गया था. प्रदीप लारिया और बृजबिहारी पटेरिया से कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डाॅ मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डाॅ महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय से मुलाकात कर नसीहत दी थी. जबकि प्रदीप पटेल अब तक भोपाल नहीं पहुंचे हैं. गोपाल भार्गव की वरिष्ठता के कारण उनसे मुलाकात करने के लिए दोनों डिप्टी सीएम के साथ दो मंत्रियशें को भेजा गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m