शब्बीर अहमद, भोपाल. आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद PHQ (Police Head Quarter) ने अब सख्त कदम उठाया है. पुलिस मुख्यालय ने आगामी परीक्षाओं में भर्ती नियमों प्रक्रिया में जॉइनिंग के पहले आधार बायोमैट्रिक का सत्यापन अनिवार्य करने का फैसला किया है. अभ्यर्थियों की सहमति से पता किया जाएगा, उसने आधार कार्ड में कितनी बार अपडेट किया है.
बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में आधार बायोमैट्रिक अपडेट कराकर अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर ने परीक्षा दी थी. अब तक इस मामले में 31 अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं, जिनके खिलाफ FIR दर्ज भी कराई गई है. पिछली परीक्षा में आधार बायोमेट्रिक सत्यापन भर्ती नियम में अनिवार्य नहीं था. संदेह होने पर अभ्यर्थियों की सहमति से उनके आधार बायोमैट्रिक किए गए और अपडेट की जानकारी निकाली गई.
इसे भी पढ़ें- पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा: ऑपरेटर, आधार सेवा केंद्र संचालक समेत चार आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी
इसके बाद अभ्यर्थियों ने अपनी जगह साल्वर बैठाने की बात स्वीकार की. वहीं अब पुलिस मुख्यालय भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का कोई रास्ता नहीं छोड़ना चाहता. यूआईडीएआई के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर वह कमियां बताई गई हैं. जिनका लाभ उठाकर अभ्यर्थी अपनी जगह साल्वर बैठाते हैं.
इसे भी पढ़ें- एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामला: नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग, BJP बोली- ‘मुन्ना भाई’ को बख्शा नहीं जाएगा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें