शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली के खिलाफ शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। बच्चों के अभिभावकों से अत्यधिक फीस वसूलने वाले स्कूलों पर अब कार्रवाई का डंडा चलेगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि फीस की जानकारी छिपाने वाले स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा या उनकी मान्यता तक समाप्त की जा सकती है।  जानकारी के अनुसार, भोपाल के 883 निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों पर बिना अनुमति फीस बढ़ाने और पारदर्शिता न बरतने का आरोप है। 

READ MORE: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पीथमपुर में नहीं दफन होगी जहरीली राख, भोपाल गैस त्रासदी की 899 टन राख के निष्पादन के लिए वैकल्पिक स्थल तलाशने का आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।  शिक्षा विभाग का यह कदम अभिभावकों को राहत देने वाला है, जो लंबे समय से निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान थे। विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी फीस संरचना की पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं, अन्यथा कार्रवाई तय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H