शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में डॉक्टरों के हड़ताल में जाने की चेतावनी के बाद सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है। चिकित्सकों के संबंधित विषयों और चर्चा समन्वय के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है। यह समिति डॉक्टरों की मांगों को लेकर चर्चा करेगी। 

‘डॉक्टरों की हड़ताल सरकार के लिए चेतावनी’, उमंग सिंघार बोले- इसे तत्परता से हल किया जाए

कमेटी तीन बड़ी मांगों को लेकर संगठन के साथ चर्चा करेगी। बता दें कि प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों ने 24, 25 फरवरी को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कहा था कि सरकार को चाहिए कि डॉक्टर की मांगों पर गंभीरता से विचार करके सही निर्णय ले।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H