शब्बीर अहमद, भोपाल. भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अलर्ट जारी गया है. एयरपोर्ट के बाद अब रेलवे स्टेशन पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. डॉग स्क्वाड, बॉम्ब स्क्वाड टीम और जीआरपी-आरपीएफ संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही है.

साथ ही सभी प्लेटफार्म और बाहरी इलाकों सख्त चेकिंग की जा रही है. साथ ही संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है. ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचा सके. इसके अलावा शहर को 7 जोन में बांटा गया है. हर जोन में एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए बजरंगबली से प्रार्थना: सैनिकों की सुरक्षा के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ, बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे लोग

इन टीमों में पुलिस, प्रशासन, फूड और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को भी सक्रिय किया गया है. आपदा से निपटने के लिए इन टीमों को तैनात किया गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

इसे भी पढ़ें- भारत-पाक में जंग के बीच बड़ी सौगात: एयर इंडिया भोपाल से शुरू करेगा नई फ्लाइट, इधर विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H