शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कमलापति स्टेशन परिसर में पुलिसकर्मी दौलत खान की पिटाई करने और वर्दी फाड़ने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज सभी का जुलूस निकला। पुलिस ने उसी जगह इन आरोपियों का जुलूस निकाला, जहां इन्होंने घटना को अंजाम दिया था।
BNS की धारा बढ़ाई गई
रेल SP राहुल लोढ़ा ने बताया कि घटना वाले दिन एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य 2 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिलीप अहिरवार और अमन यादव करोंद के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनके हिंदू और मुस्लिम को लेकर कमेंट करने के आधार पर BNS की 196 के तहत धारा बढ़ाई गई है। सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Watch Video: ‘पुलिसवाला मुसलमान था, इसलिए…’ भोपाल की घटना पर भड़कीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत
शराब पीने से मना करने पर नाम देखकर की पुलिसकर्मी की पिटाई
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन परिसर में 26 और 27 अप्रैल की दरमियानी रात शराब पीने से मना करने के दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी थी। 3 लड़के और एक लड़की स्कोर्पियो कार में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान GRP पुलिसकर्मी दौलत खान ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो उन्होंने हमला कर दिया। आरोपियो ने पुलिसकर्मी दौलत खान का नाम देखकर धार्मिक टिप्पणी करते हुए उन्हें जमकर पीटा और वर्दी तक फाड़ दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी दिलीप अहिरवार, अमन यादव, जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें