शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के अमित वर्मा हत्याकांड ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं। कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां और उसके साथियों द्वारा की गई इस हत्या के बाद पुलिस की निगरानी और सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और दो थाना प्रभारियों (TI) की जांच शुरू हो गई है। जांच का जिम्मा जोन-3 के डीसीपी रियाज इकबाल को सौंपा गया है।
नसीम ने अपनी प्रेमिका के घर मचाया था हंगामा
जानकारी के अनुसार, नसीम बन्ने खां पर 34 आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद उसकी निगरानी में लापरवाही बरती गई। बताया जा रहा है कि हत्याकांड से पहले नसीम ने अपनी प्रेमिका के घर हंगामा मचाया और बड़े तालाब के पास तलवार से एक युवक पर हमला किया था। इन दोनों घटनाओं की शिकायत पुलिस को मिली थी, लेकिन त्वरित को कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अमित वर्मा की हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
नसीम का असली निशाना था राजा खटीक
बता दें कि 28-29 जून की रात छोला मंदिर थाना क्षेत्र की लीलाधर कॉलोनी में नसीम बन्ने खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर 22 वर्षीय अमित वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नसीम का असली निशाना राजा खटीक था, जिसके साथ उसकी पुरानी रंजिश थी, लेकिन गोली अमित को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने नसीम को बैतूल से गिरफ्तार किया और उसकी मां, प्रेमिका समेत चार अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया।
पुलिस की लापरवाही तब और उजागर हुई, जब यह सामने आया कि हत्याकांड से पहले नसीम ने कई अपराध किए, जिनकी शिकायत पुलिस को मिली थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मामले में डीसीपी रियाज इकबाल की अगुवाई में चल रही जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि निगरानी में कमी और त्वरित कार्रवाई न होने के लिए कौन जिम्मेदार है। पुलिस की सक्रियता पर उठे सवालों के बीच यह हत्याकांड भोपाल पुलिस के लिए एक बड़ा सबक बन गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें