शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने जुबेर मौलाना गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी शरीफ बच्चा ने इंदिरा नगर में रहने वाले बदमाश साद के साले फैसल पर फायरिंग की थी. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज रविवार को धर दबोचा और उसका जुलूस निकाला.
बता दें कि 6 मई को 10 से 12 बदमाशों के साथ जुबेर मौलाना ने साद के साले फैसल पर फायरिंग की थी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी. वहीं इस मामले में टीला जमालपुर पुलिस ने जुबेर मौलाना समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि आरोपी शरीफ बच्चा फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें- मारपीट के दो लाइव वीडियो वायरल: एक में सरेराह चल रही है लाठियां तो दूसरे में थाने में भिड़े दो पक्ष
पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोप इस्लामी गेट के पास बैरसिया बस स्टैंड पर खड़ा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि वह भोपाल से भागने के फिराक में था. फिलहाल, पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरीः घर वाले सुंदरकांड पाठ में गए थे, दो नकाबपोश चोर CCTV कैमरे में कैद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें