शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में नगर निगम के सफाई कर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां कचरे को लेकर हुए विवाद के बाद निगम कर्मियों ने दुकानदार की लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद मामले में पुलिस ने पिटाई करने वाले कर्मियों के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच में जुट गई है। 

READ MORE: रेलवे स्टेशन में दे दनादन: 2 यात्रियों में जमकर चले लात-घूंसे, Video Viral

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला एमपी नगर के जोन वन का है, जहां दीपावली की पूजा कर लौट रहे दुकानदार से कचरे को लेकर निगम के सफाई कर्मी अनस से विवाद हुआ था। इस दौरान बात इतनी आगे बढ़ी कि अनस से अपने अन्य सफाई मित्रों के साथ मिलकर दुकनदार को बेरहमी से पीट दिया। जिसके बाद पीड़ित ने एमपी नगर थाने में उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H