शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खनिज विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये अहम निर्देश दिए है। सीएम ने कहा खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग सुनिश्चित करें। 

राजस्व बढ़ाने और शराब की अवैध बिक्री रोकने UP मॉडल का अध्ययन करेगी MP सरकार, CM मोहन ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि किफायती दरों पर रेत उपलब्ध कराने के लिए पत्थरों से निर्मित होने वाली “एम-सैण्ड” को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही रेडी मिक्स क्रांकीट को बढ़ावा देने के लिए भी नीति बनाई जाए। “एम-सैण्ड” और “रेडी मिक्स” क्रांकीट के प्लांट सभी जिलों में स्थापित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके बढ़ने के साथ ही निर्माण की गुणवत्ता में भी सुधर होगा। वर्तमान में अप्रासंगिक हो चुके नियमों में आवश्यक संशोधन किया जाए। 

यूरिया खाद खाने से एक दर्जन मवेशियों की मौत, पशुपालन मंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई  

बता दें कि भोपाल में 14 व 15 अक्टूबर को माईनिंग कॉन्क्लेव है, जिसमे व्यापारी, विषय-विशेषज्ञ, विभिन्न राज्यों के अधिकारी और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खनन क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों के पदाधिकारी भाग लेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m