शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जालसाज ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब तो पुलिस अफसरों के नाम पर ही पैसे मांगने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गई है।
जालसाज ने पुलिस कमिश्नर के परिचितों को मैसेज कर ठगी करने की कोशिश की। आरोपी ने पहले उनके नाम से फेक अकाउंट बनाया और सैकड़ों लोगों को रिक्वेस्ट भेज। एक्सेप्ट करने के बाद उसने हाय का मैसेज भेजा। जवाब मिलने पर मोबाइल नंबर मांगा। इसके बाद ठग ने उन्हें बताया कि CISF का अधिकारी उन्हें फोन करेगा, मैंने उसे तुम्हारा नंबर दे दिया है। झांसे में आने वालों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की बात कहता था।
इसका एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उसने मैसेज कर कहा” मेरा एक मित्र संतोष कुमार सीआरपीएफ कैंप से आपको कॉल करेगा। मैं आपका नंबर उसे फॉरवर्ड कर दूंगा। वह सीआरपीएफ अधिकारी है। उसकी ड्यूटी ट्रांसफर हो गई है। वह घरेलू फर्नीचर का सामान सेकंड हैंड बेच रहा है। सभी सामान अच्छे हैं और कीमत भी बहुत सस्ती है। आप चाहें तो ले सकते हैं।”
पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, “मेरे संज्ञान में मामला आया है। आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। हम आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करेंगे।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक