शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी भोपाल में B.Tech फर्स्ट ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोस्त ने उधार का पैसा नहीं लौटाया तो उसने मौत को गले लगा लिया. मृतक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें इस बात का जिक्र है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है. दरअसल, रीवा को रहने वाला छात्र सत्यम द्विवेदी किराए के कमरे रहकर बीटेक का पढ़ाई कर रहा था. जिसने अपने दोस्त को उधार में कुछ पैसे दिए थे. लेकिन दोस्त ने जब पैसे नहीं लौटाए तो उसने कमरे फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- ये क्या चल रहा है स्वास्थ्य मंत्री जी? CMHO ने झोला छाप डॉक्टर पर नहीं की कोई कार्रवाई, बिना डिग्री के चल रहा था क्लिनिक, मौत के बाद जागेंगे साहब?

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इधर, कमरे मिला सुसाइड में मृतक ने लिखा- मेरे परिवार को पैसा लौटा दो. तुमने कहा था, बुधवार तक दे दोगे. लेकिन नहीं दिए, मैंने तुम्हारी मदद की है. तुम्हारे मामा ने भी वादा किया था कि जल्द पैसा लौटा दोगे. अब तुम क्यों नहीं लौटा रहे हो.

इसे भी पढ़ें- अन्नदाता की मेहनत पर लगी आग: मिनटों में गेहूं की फसल जलकर हुई राख, समय पर नहीं पहुंची दमकल

मृतक के बड़े भाई शिवम द्विवेदी ने बताया कि गांव के आदर्श द्विवेदी की सत्यम से दोस्ती थी. आदर्श हमारा दूर का रिश्तेदार भी है. उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का बताकर सत्यम से 80 हजार रुपए ले लिए थे. दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता से पूछे बिना उसे पैसे दे दिए थे. आदर्श ने बाद में पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया था. पिता सत्यम से नाराज थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H