शब्बीर अहमद, भोपाल. पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच सदन में तीखी बहस हुई. भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष कह दिया. जबकि उपनेता प्रतिपक्ष ने भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह को पागल बताया है.

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं. विधानसभा के नियमावाली में कहीं भी उपनेता प्रतिपक्ष का पद नहीं है. संविधान में भी कहीं भी उपनेता प्रतिपक्ष का पद नहीं है. राजपत्र के नोटिफिकेशन में कहीं भी उपनेता प्रतिपक्ष का जिक्र नहीं है. लेकिन भूपेंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के डिप्टी सीएम को फर्जी बताने पर चुप्पी साध ली और कुछ भी कहने से बचने नजर आए.

हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह के बीच जुबानी जंग तेज

इधर, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह को पागल बताया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह आधे पागल हो गए, जब उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया. आधे पागल वो तब हो गए, जब मैंने सौरभ शर्मा वाली नोट शीट सबको दिखाई. वह डिप्रेशन का शिकार हैं. दिल्ली-मुंबई में डिप्रेशन के अच्छे डॉक्टर मौजूद हैं. मैं निशुल्क उनका इलाज करने के लिए तैयार हूं. वह बिना सबूत के आधार पर मेरे पर आरोप लगा रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H