सुधीर दंतोडिया, भोपाल. भारत-पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश बीजेपी की वेबसाइट हैक हो गई. बताया जा रहा है कि वेबसाइट खोलने पर यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स और ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस लिखा हुआ था. हालांकि, एमपी बीजेपी के आईटी सैल ने वेबसाइट को रिकवर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह जब यूजर्स ने वेबसाइड खोल तो होमपेज पर यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स लिखा था. जबकि हैक की गई वेबसाइट पर ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस का जिक्र किया गया था. हालांकि, रिकवरी के बाद वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी और 404 लिखा हुआ आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान के हैकर्स ने वेबसाइट हैक किया है. फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H