राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी जिलों में महिला लीडरशिप को तवज्जो देने के प्रयास में जुटी है. संगठन चुनाव को लेकर पिछले दिनों प्रदेश स्तरीय और बाद में संभाग स्तर पर हुईं बैठकों में इस बात के संकेत मिले हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुईं बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने जिलाध्यक्ष के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया है. संगठन चुनाव को लेकर भोपाल में प्रदेश स्तरीय जिला पर्यवेक्षकों की बैठक हुई तो इंदौर, शिवपुरी, जबलपुर सहित अन्य क्षेत्रों में संभाग स्तरीय बैठकें हुईं.
READ MORE: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई का निधन, कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
बैठकों में केंद्रीय पर्यवेक्षक व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे खास तौर पर मौजूद रहीं. खबर है कि सरोज पांडे ने संगठन चुनाव के माध्यम से महिला नेतृत्व को आगे लाने पर जोर दिया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी महिला शक्ति की निश्चित भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दे रहे हैं.
READ MORE: महबूबा मुफ्ती की बेटी के बयान से भड़का संत समाज: इल्तिजा को बताया बीमारी, कहा- ये पाकिस्तान की राह पर चलने वाले लोग, जानिए BJP और कांग्रेस ने क्या दिया बयान?
प्रदेश में 15 दिसंबर तक 1300 मंडल अध्यक्षों के चुनाव होना है. वहीं 31 दिसंबर तक 60 जिलों के अध्यक्ष के चुनाव होना है. वर्तमान स्थिति में बीजेपी के जिला संगठन की बात करें तो अभी एकमात्र पांढुर्ना में जिलाध्यक्ष की कमान वैशाली महाले के हाथ में है. माना जा रहा है संगठन करीब आधा दर्जन जिलों में महिला जिलाध्यक्ष चुनने पर मंथन कर रहा है. इसके लिए जोर-शोर से नाम तलाशे जा रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक