राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत पार्टी का लक्ष्य 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाने का है। अभियान की सफलता से न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि इससे जिलों के नेताओं का कद भी तय होगा। इसके लिए प्रदेश में बूथ को टारगेट दिया गया है। इसके अंतर्गत हर बूथ पर 150-200 लोगों को सदस्य बनाने का टारगेट सेट किया गया है। बता दें कि प्रदेश में बीजेपी को चुनाव के समय 2 करोड़ 24 लाख वोट मिले थे।   

3 सितंबर को सीएम मोहन बनेंगे सदस्य 

बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत 3 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सदस्य बनेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक में कहा कि बीजेपी का कोई भी प्रकोष्ठ सामान्य नहीं है। अच्छी प्लानिंग से लक्ष्य पार होगा। उन्होंने कहा कि सभी हारे हुए 15 हजार बूथ पर सदस्य बनाने का अभियान है। यह डेढ़ महीना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जहां हम कमजोर हैं वहां भी नए सदस्य बना लिए तो मध्य प्रदेश सदस्यता अभियान में भी इतिहास बनाने का काम करेगा। 

बता दें, भाजपा हर छह साल में नए सिरे से सदस्य बनाती है। पिछली बार भाजपा के 95 लाख सदस्य थे। इस बार 55 लाख अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक के दौरान सभी नेताओं को संगठन को मजबूत करने का मंत्र दिया।

‘BJP की वजह से देश में बचा लोकतंत्र’, बैठक में बोले CM मोहन, प्रधानमंत्री ने हमारी छाती 56 इंच कर दी

उन्होंने कहा कि हर नेता को अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूती से खड़ा करना होगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार का सामना कर चुकी है। शर्मा ने कहा कि संगठन को कमजोर बूथों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए हर सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को जुटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो करोड़ 24 लाख वोट लोकसभा में मिले। हमें लोकसभा में हारी हुई 27 विधानसभा और विधानसभा चुनाव में हारी 66 सीटों पर फोकस करना होगा। 

बीजेपी के सदस्य वर्चुअल ही रहेंगे- कांग्रेस

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी में एक्चुअल तो कुछ रहा नहीं, वर्चुअल सदस्य ही बनाएंगे। 
क्योंकि एक्चुअल जमीन पर कुछ है ही नहीं, चाहे सदस्यता अभियान हो या घर-घर झंडा अभियान, सब मनगढ़ंत वर्चुअल है। 

कांग्रेस हवा में, बीजेपी की कार्य पद्धति एक्चुअल- राज्यसभा सांसद

बीजेपी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है। राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि बीजेपी का हर काम एक्चुअल ही होता है। डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का अभियान है, तो डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हवा में कांग्रेस रहती है, बीजेपी एक्चुअल ही रहती है। चाहे वो सदस्यता अभियान हो या चुनाव हो। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m