शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Budget Session 2025: बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 10 मार्च से बजट सत्र शुरू होने वाला है. 15 दिन के लिए बजट सत्र बुलाया गया. राज्यपाल के अभिभाषण साथ बजट सत्र की शुरूआत होगी.

जारी अधिसूचना के मुताबिक, बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा. जिसमें कुल 9 बैठक होंगी. बताया जा रहा है कि 12 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और 13 मार्च को बजट प्रस्तुत हो सकता है.

मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का पंचम सत्र सोमवार 10 मार्च से आरंभ होकर सोमवार 24 मार्च 2025 तक चलेगा. विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार, इस 15 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 9 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

इसके लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी, अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक प्राप्त की जाएंगी. जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267- क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च से कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 4 तक प्राप्त की जाएंगी. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H