शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बस ने पिता के सामने ही बेटे को कुचल दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.
यह घटना शाहजहानाबाद थाना इलाके के LBS हॉस्पिटल के सामने की है. बताया जा रहा है कि विदिशा के रहने वाले नवल कुशवाह बुधवार को बेटे शिवजीत का चेकअप कराने आए थे. इलाज के बाद वो अस्पताल से बाहर निकले. तभी सड़क पार करने के लिए शिवजीत ने दौड़ लगाई. इस दौरान शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस उस पर चढ़ गई.
इसे भी पढ़ें- बाइक और स्कूली वैन की भिंड़त: 2 युवक समेत कई बच्चे घायल, क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार
पिता ने उसे पीछे से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस ने उसे कुचल दिया था. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें