शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मंच टूटने का मामला गरमा गया है। टीटीनगर पुलिस ने मंगलवार रात कांग्रेस नेता मंगल सिंह चौहान की शिकायत पर टेंट कारोबारी चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। चंद्रशेखर तिवारी संस्कृति बचाओ मंच से जुड़े हैं। कांग्रेस नेता की ओर से दिए गए शिकायती आवेदन में बताया गया कि आरोपी चंद्रशेखर ने कमजोर मंच बनवाया। इसका परिणाम यह हुआ कि मंच लोगों का भार नहीं सह सका और टूट गया।

READ MORE: भोपाल में कांग्रेस का सभा मंच टूटा: कई कांग्रेसी घायल, विधानसभा घेराव के लिए एकजुट हुए थे सभी 

दरअसल, किसान कांग्रेस बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान भोपाल के रंगमहल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। मंच टूटने से कई नेताओं को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H