शब्बीर अहमद, भोपाल. CGST (Central Goods and Services Tax) की टीम ने भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक गोदाम में दबिश देकर करोड़ों रुपये की सुपारी जब्त की है. 310 टन सुपारी 4500 बोरियों में भरी हुई मिली.

इसे भी पढ़ें- नगर निगम… मेरा गाना बजा दे! पुलिस की रिक्वेस्ट पर निगम का ‘NO’, कहा- स्वच्छता ही हमारी प्राथमिकता 

दरअसल, मंगलवार को CGST की टीम ने बैरसिया रोड पर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान टीम को गोदाम रजिस्टर्ड नहीं होना. इसके अलावा सुपारी के दस्तावेज नहीं मिले. ऐसे में टीम ने 310 टन सुपारी जब्त करने की कार्रवाई की. शुरुआती आकलन में जब्त की गई सुपारी की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए आंकी गई है. फिलहाल, सीजीएसटी इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केट, मोटा मुनाफा और ठगी: गुजरात से धराए 2 शातिर, 100 से अधिक लोगों को लगा चुके थे चपत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H