भोपाल। सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) ने अपना 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रिस्प को बधाई दी और इसके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्रिस्प प्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि क्रिस्प के प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार अब संभाग स्तर तक किया जाएगा, जिसकी शुरुआत उज्जैन से होगी।
READ MORE: MP में आने वाले 3 सालों के बजट की तैयारी: सभी विभागों की फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ होगी बैठक, फिजूल खर्ची-योजनाओं को गति देने के लिए भी बनेगी नीति
उन्होंने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक और निवेश गतिविधियों के विस्तार के कारण कुशल श्रमिकों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार का उद्देश्य युवाओं को कौशल उन्नयन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। संभाग स्तर पर क्रिस्प केंद्रों की स्थापना से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को बदनावर-धार में “पीएम मित्र पार्क” के भूमि-पूजन के लिए आ रहे हैं। इस परियोजना से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और कुशल श्रमिकों की मांग में और वृद्धि होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें