शब्बीर अहमद, भोपाल. निजी स्कूल में नाबालिग से रेप का मामले में बड़ा फैसला लिया गया है. साल 2025-26 में बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं होगा. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में भी भ्रष्टाचार: पीएम श्री हाई स्कूल में 10 लाख रुपए का घोटाला, प्रिंसिपल पर लगे गंभीर आरोप  

बता दें कि कलेक्टर और SIT की रिपोर्ट के बाद ही जिला शिक्षा अधिकारी आदेश जारी किया है. जबकि प्रशासन ने स्कूल को पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को तत्काल प्रभाव से दूसरे स्कूल में दाखिला कराएं. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में निजी स्कूल के शिक्षक पर 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था. इस मामले की जांच के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ठोस कदम उठाए हैं.

इसे भी पढ़ें- ऐसे उज्जवल होगा बच्चों का भविष्य ? अंचल के 300 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं, 12 से 21 साल का वक्त गुजरने के बाद भी हालात जस के तस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H