शब्बीर अहमद, भोपाल. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) में जल्द ही भर्ती शुरू होने वाली है. पुलिस में लिपिकों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए एमपी के कर्मचारी चयन मंडल (Employees Selection Board) को प्रस्ताव भेजा गया है.

लिपिक संवर्ग के करीब 400 पदों पर भर्ती की जाएगी. दरअसल, पुलिस विभाग में कई साल से लिपिकीय संवर्ग में भर्ती नहीं हुई है. ऐसे में जिलों के जनरल ड्यूटी वाले पुलिसकर्मियों को ही यह काम सौंप दिया गया है. भर्ती के बाद पुलिस मुख्यालय में काम कर रहे जिलों के पुलिसकर्मियों को वापस भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल

बता दें कि पुलिस मुख्यालय में लिपिकीय संवर्ग में 2018 के बाद कोई भर्ती नहीं की गई है. पूरे 7 साल बाद पुलिस विभाग के मुख्यालय के लिए लिपिकों की भर्ती की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H