भोपाल. पुणे में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश सरकार अपने सभी विभागों के माध्यम से मध्य प्रदेश के औद्योगिकीकरण के लिए लगातार काम कर रही है, जिस तरह से हमारा क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन हुआ है. सभी सम्मेलनों में हमें उत्साहवर्धक प्रस्ताव मिले हैं, जिसकी वजह से करीब साढ़े 4 करोड़ का निवेश हुआ है’.

सीएम मोहन ने कहा कि ‘3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करने जा रहे हैं. हमारा कर्तव्य है कि हम अपने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बड़े घरानों को आमंत्रित करें और सभी प्रकार की संभावनाओं पर काम करें. उसी संबंध में मुंबई, बैंगलुरु, कलकत्ता ऐसे कई शहरों में मैंने दौरा किया.

इसे भी पढ़ें- 11 बजे सब काम रोक दो…, सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए 30 जनवरी को क्यों थम जाएगा प्रदेश?

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आज मुंबई के बाद पुणे महाराष्ट्र में एक बड़ी जगह है. जहां पर कई क्षेत्रों के बड़े-बड़े खिलाड़ी या निवेशक वहां पर मिलते हैं. हमने अपनी नीतियों को उनके सामने रखेंगे. वे हमारे औद्योगिकीकरण अभियान का हिस्सा बनें. मैं आमंत्रित करने जा रहा हूं और आशा करता हूं कि परिणाम बहुत अच्छे होंगे. कल राजधानी भोपाल में एक बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जाएगा. इन सब कार्यों से हमारे प्रदेश की प्रगति होती है’.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m