राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की अफसर कर्लन सोफिया कुरैशी सुर्खियों में बनी हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उनकी जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा, “हमारी कर्नल सोफिया कुर्रेशी ने भारत का मान बढ़ाया है। मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है। देश का मान बढ़ाया है।
दुश्मनों के खिलाफ पूरा भारत एक
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, ” उनकी तीन पीढ़ियां सेना में रही हैं। बेटियां कम पड़ती हैं क्या? क्या हिंदू, क्या मुसलमान? सभी धर्म ने मिलकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब दलों के लोग प्रधानमंत्री के साथ हैं। आजादी के बाद यह पहला अवसर है। दुश्मनों के खिलाफ पूरा देश एक है यह संदेश दिया गया है।”
कर्नल सोफिया का MP कनेक्शन
कर्नल सोफिया कुरैशी का संबंध छतरपुर के नौगांव बुंदेलखंड (Madhya Pradesh) से है। कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 1976 में पुणे में हुआ। जन्म के बाद सोफिया के पिता परिवार को लेकर मध्य प्रदेश के छतरपुर के नौगांव में शिफ्ट हो गए। इनका पुस्तैनी मकान नौगांव में ही है। सोफिया ने प्राथमिक शिक्षा नौगांव में ही हासिल की। उन्होंने पहली से तीसरी कक्षा तक नौगांव के जीटीसी स्कूल से पढ़ाई की। कर्नल सोफिया नौगांव में पली बढ़ी। पिता फौज में होने के कारण उनका स्थानांतरण होता रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें