राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। यूरोपीय देशों के दौरे पर गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को लंदन पहुंचे। यहां होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने तिलक लगाकर गर्मजोशी से सीएम मोहन यादव का स्वागत किया। बता दें कि सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई प्रदान करने और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए आज से यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव लंदन पहुंचने पर यूके में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम के. दोरईस्वामी के साथ ब्रीफिंग की।
सीएम ने बताया था यात्रा का लक्ष्य
सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह स्पष्ट किया था कि आगामी फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य के लिए एक अहम अवसर है, जिसमें विदेशी निवेशकों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह 24 नवंबर से 30 नवंबर तक जर्मनी और यूके के दौरे पर रहेंगे, जहां वे निवेशकों से मुलाकात करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
READ MORE: CM डॉ. मोहन ने की ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, कहा- बेटी और बहनों की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
बता दें, इससे पहले भी मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दौरे किए थे। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव इसी दिशा में अपनी भूमिका निभाते हुए प्रदेश को औद्योगिक विकास के एक नए पथ पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक