सुधीर दंतोडिया, भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुणे में हुए इंटरेक्टिव सेशन में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों और निवेशकों को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के लिए उद्योग समूहों और निवेशकों को आमंत्रित किया. सीएम ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों और निवेश के लिए मध्यप्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में वर्ष-2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया है. औद्योगिक विकास की गति को तेज कर प्रदेश को आर्थिक रूप से अधिक उन्नत और समृद्ध बनाने के लिए निवेश-अनुकूल नीतियों और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे बना रहे हैं. प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, फार्मा, पर्यटन, आईटी, सहित सभी क्षेत्रों में सुगम और आकर्षक नीतियां विकसित की गई हैं.
इसे भी पढ़ें- नाले में होगी MIC की अगली बैठक: पीलिया खाल नाले की बदली सूरत, गंदगी और बदबू के लिए मशहूर नाला बना आकर्षक का केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योग जगत को श्रमिक समस्या सहित अन्य कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है. हम सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामय: के भाव के अनुसार अन्य प्रदेशों और देशों से आने वाले उद्योगों का स्वागत और सबके कल्याण एवं प्रगति की कामना करते हैं.
सीएम ने कहा कि यह सत्र प्रदेश के औद्योगिक भविष्य को आकार देने और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश के लिये वन-टू-वन चर्चा कर प्रदेश में निवेश के अवसर और संभावनाओं से भी अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस MLA की बढ़ी मुश्किलें! हाईकोर्ट ने मुकेश मल्होत्रा को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में देना होगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला
प्रदेश की अधोसंरचना विकास के लिए नागरिक भी सुझाव दे सकते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास में जन-सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज सकते हैं. अच्छे सुझावों पर अमल किया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक