शब्बीर अहमद, भोपाल. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े सामने हैं. ज्यादातर एजेंसियों ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया हैं. एग्जिट पोल को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यावद ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को भाजपा सत्ता में आएगी.

सीएम मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार काम किया और जनता का दिल जीता है, उसके बल पर हम जीत की ओर बढ़ रहे है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कारण दिल्ली प्रदेश की दुर्दशा हुई. लोग दोनों पार्टियों से निराश हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को दिल्ली में निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

इसे भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड की जमीन सर्वे का मामला: विधायक आरिफ मसूद ने जताई आपत्ति, मुख्य सचिव और लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

बता दें कि दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद 11 एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए। जिसमें से 9 में बीजेपी को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है. JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने की उम्मीद हैं.

इसे भी पढ़ें- अभिभावकों के लिए बड़ी खबरः निजी स्कूल बस फीस अलग से नहीं लेंगे, बिना अनुमति अब 10% से अधिक नहीं बढ़ेगी फीस, अधिनियम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (5 फरवरी) को संपन्न हो गया. चुनाव आयोग ने सभी 70 सीटों के वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया है. रात करीब 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई. दिल्ली में सबसे अधिक मतदान 66.25 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान 56.16 प्रतिशत दक्षिण-पूर्वी जिले में हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर हुई है. मुस्तफाबाद में 69 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम करोल बाग सीट पर वोटिंग हुई है। करोल बाग में सिर्फ 47.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H