राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नर्मदापुरम, मैहर, अमरपाटन और चित्रकूट दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.30 बजे सीएम भोपाल से नर्मदापुरम रवाना होंगे. नर्मदापुरम में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद वो दोपहर 1 बजे मैहर रोड शो करेंगे. दोपहर 1.40 बजे मां शारदा देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे.
इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 2.23 बजे मैहर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे. शाम 5.20 बजे सीएम चित्रकूट में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वो रात 10 बजे भोपाल रवाना हो जाएंगे.
बीजेपी का स्थापना दिवस आज
आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का स्थापना दिवस है. इस अवसर पर पार्टी द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें 65 हजार 14 बूथों पर सम्मेलन आयोजित होंगे. कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर इस दिन को विशेष रूप से मनाएंगे.
पार्टी के प्राथमिक सदस्यों को संगठनात्मक विस्तार के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस दिन को और भी खास बनाने के लिए मिठाई बांटी जाएगी. वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी के कुल एक करोड़ 75 लाख कार्यकर्ता हैं, जिनमें से एक लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं.
इसके अलावा 7 से 12 अगस्त तक ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान भी चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पार्टी के विचारों और कार्यों को गांवों और बस्तियों तक पहुंचाना है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें