भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी की घटना को लेकर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मोहन का कहना है कि सूबे में क्रूरता और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है. हमारी सरकार अराजक लोगों के प्रति गंभीर है.
सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार बहुत ही दुखद है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या: सरपंच के बेटे और परिजनों ने बेदम पीटा, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा- मैंने प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निर्देशित किया है. आप सहायता राशि का चेक भी पीड़ित परिवार को प्रदान करेंगे. मध्य प्रदेश में ऐसी क्रूरता-अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. हमारी सरकार इस तरह के अराजक लोगों के प्रति गंभीर है. पुलिस कार्रवाई में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर का रहने वाला नारद जाटव कुछ दिन पहले अपनी मामी विद्याबाई जाटव के घर आया था. विद्याबाई ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ के खेत में लगे बोर से अपनी जमीन के लिए कनेक्शन ले रखा था. 26 नवंबर की शाम बोर से पानी लेने को लेकर नारद का सरपंच के बेटे निक्की, मोहर पाल, भतीजे अंकेश और अन्य लोगों से विवाद हो गया और नारद ने किसी से कुछ बोल दिया. इसके बाद सरपंच के परिजन उसे खेत ले गए और लाठियों से जमकर पीटा. बाद में नारद के परिजन उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक