राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. वक्फ संशोधन बिल 2025 अब कानून बन गया है. मैराथन बहस के बाद संसद के दोनों सदनों से पारित विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार देर रात मंजूरी दे दी है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी मिलने के साथ ही अब यह अधिनियम बन गया है.
सीएम ने लिखा- निश्चित ही यह अधिनियम वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी, न्यायसंगत और जवाबदेह प्रबंधन को सुनिश्चित करते हुए इसका लाभ वास्तव में जरूरतमंद, गरीब और वंचित मुस्लिम समाज के लोगों तक पहुंचाएगा, जिससे उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रोजगार के अवसरों का नया मार्ग प्रशस्त होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार न्याय और सशक्तिकरण के मूलमंत्र के साथ प्रत्येक वर्ग एवं समुदाय के उत्थान के लिए संकल्पित है. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू को इस साहसी, दूरदर्शी, संवैधानिक और अभूतपूर्व निर्णय के लिए हार्दिक बधाई एवं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं.
बता दें कि वक्फ बोर्ड और संपत्तियों के कामकाज में बदलाव लाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पारित किया गया था. इसके पक्ष में 128 मत पड़े थे. वहीं विपक्ष में 95 वोट पड़े थे. यह विधेयक आधी रात के बाद 13 घंटे तक चली बहस के बाद पारित हुआ था. लोकसभा में 12 घंटे की बहस के बाद 288-232 मतों से इसे पारित कर दिया गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें