शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले भोपाल में 27 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। उमंग सिंघार ने बताया कि हाल ही में मांडू में आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा और प्राप्त सुझावों को इस बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। इन मुद्दों को विधानसभा सत्र में मजबूती से उठाने की योजना है। साथ ही, प्रदेश की भाजपा सरकार की कथित विफल नीतियों और घपलों-घोटालों को जनता के सामने लाने और विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श होगा।

READ MORE: ‘मंत्री जी के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले के…’, मिनिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन पर बौखलाया ‘छुटभैया नेता’, ग्रामीणों के लिए सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा पोस्ट

गौरतलब है कि विधानसभा के मानसून सत्र में मोहन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। सरकार ने तय किया है कि बजट में केवल जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, अनावश्यक खर्चों पर सख्ती बरती जाएगी। वित्त विभाग ने सभी विभागों से साफ कह दिया है कि अफसरों के लिए वाहन जैसी फिजूलखर्ची संबंधी प्रस्ताव न भेजें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H