
शब्बीर अमहद, भोपाल. वक्फ बोर्ड की जमीन के सर्वे को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अुनराग जैन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. साथ ही सर्व रोकने की मांग की है.
आरिफ मसूद ने तीन आपत्तियां जताई
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि सर्वे के लिए जो नियम फॉलो किए जा रहे हैं, उसके कारण आने वाले समय में विवाद होगा. राजस्व गजट 1983 से 1989 प्रकाशित होने के बाद मध्य प्रदेश में मिसल बंदोबस्त हुआ था, जिस कारण राजस्व इंट्री मिलान में दिक्कत आना स्वाभाविक है. मांगी गई जानकारी में मध्य प्रदेश राज्य पत्र में दर्ज संपत्तियों में मुजावारों के नाम दर्ज हैं, या उक्त भूमिया शासकीय नामों के दर्ज हैं या अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- MP में वक्फ बोर्ड की संपत्ति का भौतिक सत्यापन शुरुः 12 बिंदुओं पर जानकारी सौंपी, अवैध कब्जे हटाए जाएंगे
आरिफ मसूद ने कहा कि सच्चाई ये है कि वक्फ की जमीनों पर खसरों में “वक्फ बोर्ड अ-हस्तांतरणीय” लिखा जाना आवश्यक है. वक्फ बोर्ड अ-हस्तांतरणीय नाम के दुरुस्तीकरण करने के लिए जबलपुर हाईकोर्ट में मामला लंबित है. कोर्ट में मामला होने के चलते फिलहाल इस बिंदु के संबंध में कोई भी जानकारी दिया जाना उचित नहीं होगा. सर्वे के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है. भौतिक सत्यापन नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘आधे हिंदुस्तान पर वक्फ बोर्ड का कब्जा’, भाजपा की पूर्व मंत्री का आरोप, कहा- न कोई अपील है और न ही कोई दलील
कांग्रेस विधायक ने कहा कि वक्फ कृषि भूमि दरगाहों से कब्रिस्तान के लिए लगी हुई हैं. उन पर कौन अवैध कब्जा करके कृषि कर रहे हैं और मुजाविर द्वारा नोटरी करके जमीनों को अवैध रूप से विक्रय कर रहे हैं. उन्होंने मुस्लिम संस्थानों से की अपील की है कि सर्वे को लेकर अपने-अपने जिले में कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाएं. बता दें कि राज्य सरकार ने JPC के निर्देश के बाद वक्फ की संपत्ति के सर्वे के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- MP वक्फ बोर्ड नीलाम करेगा अपनी संपत्ति: आर्थिक तंगी के चलते लिया फैसला, अध्यक्ष बोले- गरीबों के मदद में खर्च की जाएगी राशि
कांग्रेस की मांग पर बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा, जेपीसी के निर्देश पर यह सर्वे का काम किया जा रहा है. लेकिन आरिफ मसूद जैसे कांग्रेसियों को इसमें भी दिक्कत हो रही है. इससे साफ है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है. कांग्रेस के कई नेताओं ने वफ्फ की जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसलिए वह लोग बौखला रहे हैं. लेकिन यह मोदी जी की सरकार है इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें