शिखिल ब्यौहार, भोपाल. केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान केंद्र से मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है. सीहोर जिले के बुधनी में देश का पहला कृषि केंद्र (Agriculture Center) खुलेगा. जहां पुरुष और महिला कृषकों को हाईटेक ड्रोन खेती के गुण सिखाए जाएंगे.

बता दें कि प्रशिक्षण के पहले चरण में 20 सीटें उपलब्ध होंगी. इसके लिए आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए संबंधित विभाग या कार्यालय से संपर्क करना होगा. कृषि केंद्र से प्रशिक्षित किसान नई तकनीकों का प्रयोग कर अपनी आय को और बढ़ा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- MP और महाराष्ट्र के बीच ऐतिहासिक MoU: दोनों राज्यों के CM ने ताप्ती बेसिन परियोजना पर किए हस्ताक्षर, देवेंद्र फडणवीस और CM डॉ. मोहन ने कही ये बात

साथ ही खेती के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकते हैं. क्योंकि आज के समय में किसानों के लिए ड्रोन खेती एक महत्वपूर्ण तकनीक बन चुकी है. जो फसलों की निगरानी, छिड़काव और फसल निरीक्षण में मददगार है. इससे न केवल लागत कम होगी, बल्कि फसल गुणवत्ता भी बेहतर होगी.

इसे भी पढ़ें- MP के इस जिले में खुले में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक: धार्मिक आयोजनों की लेनी होगी अनुमति, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने पर होगी कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H