शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता और लोकसभा के  नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 9 मई को पेश होने के आदेश दिए हैं। ये पूरा मामला 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक ने समन जारी​ किया है। राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में है।

READ MORE: कांग्रेस MLA के सिर पर बैठा बंदर: खाटू श्याम यात्रा के दौरान रास्ते में दिखाया करतब, भगवान शिव को अपशब्द कहने पर विवादों में रहे विधायक

बाद में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर दिए बयान का खंडन किया, लेकिन कार्तिकेय पर कही बात को नहीं सुधारा। इस पर कार्तिकेय ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कार्तिकेय का आरोप है कि 29 अक्टूबर 2018 को झाबुआ की रैली में राहुल गांधी ने झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे। इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। मामला अब तक अनरजिस्टर्ड था, लेकिन कोर्ट ने इसे दर्ज कर लिया है। वहीं कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर अब पेश होने को कहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H