शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में गुंडों और बदमाशों के हौसले बुलंद है, उन्हें पुलिस और कानून का रत्ती भर भी खौफ नहीं है, यही वजह है कि वो अब खुलेआम मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां तलवार और लाठी डंडा लेकर कुछ बदमाश एक दुकान पर घुसे और दुकानदार पर हमला कर दिया। जैसे तैसे मौके से भागकर पीड़ित ने अपनी जान बचाई है।

READ MORE: भाइया…भाइया मत मारो: युवक को नग्न कर बेल्ट, लात और चप्पल से जमकर पीटा, जानिए तालिबानी सजा देने की वजह

जानकारी के मुताबिक घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा मार्केट का है। जहां बदमाशों ने दुकानदार पर अचानक से हमला कर दिया। गुंडागर्दी की यह पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना में घायल हुए दुकानदार को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इधर घटना के बाद से पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है। बदमाशों ने फोन पर भी पीड़ित दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी है। 

READ MORE: ‘किसी वर्कर या गरीब का पैसा खाऊं तो मतंगेश्वर महाराज मुझे खत्म कर दें…’, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन आयोजक राजा बुंदेला ने तोड़ी चुप्पी  

बताया जा रहा है कि दुकानदार अजय यादव अपने शॉप के अंदर बैठे हुए थे, तभी कुछ बदमाश तलवार और लाठी डंडे लेकर पहुंच गए, उन्हें कुछ समझ आता इससे पहले ही उन्होंने उन पर हमला कर दिया। हालांकि मारपीट करने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। वारदात के दौरान दौरान दुकानदार के साथ उनके कर्मचारी भी मौजूद थे। इसके बाद जैसे-तैसे वे जान बचाकर बाहर निकले और थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m