राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीजेपी विधायक रीति पाठक के जिला अस्पताल के सात करोड़ रुपए गयाब होने के बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने तीन दिन बाद जवाब दिया है। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि इससे आपको समझना चाहिए कि बीजेपी के विधायक विकास को लेकर कितने संवेदनशील और समर्पित हैं।   

READ MORE: MP में ध्वजारोहण पर सियासत: कांग्रेस ने 26 जनवरी के आदेश को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, BJP ने कमलनाथ सरकार का ऑर्डर किया पोस्ट

डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में विकास को लेकर जो बात कही उसमें बुराई क्या है? मंच पर हो या मंच के बाहर हो, अगर कोई विधायक अपने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी बात कह रहा है, उसे हम हमेशा सकारात्मक भाव से लेते हैं और पता करते हैं कि जो बातें बता रही हैं उसका पैसा मंजूर हुआ है या नहीं हुआ है। इसे पता कराते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। हर विधायक चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो। 

मंच से विधायक पाठक ने डिप्टी सीएम के सामने कही थी ये बात 

बता दें कि तीन दिन पहले सीधी में भाजपा विधायक रीति पाठक ने भरे मंच से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को घेरा था। उन्होंने मंच से संबोधन के दौरान कहा था कि मैं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रही हूं। मुख्यमंत्री की मदद से अद्योसंरचना एवं योजना के जरिए 7 करोड़ की राशि लेकर आई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे गायब कर दिया। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m