सुधीर दंतोडिया, भोपाल. राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जैविक कपास के प्रमाणीकरण में अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने बताया कि जैविक कपास के प्रमाणीकरण में अनियमितताओं के मामले में सरकार ने जांच कराई थी और कई एजेंसियों को निलंबित किया था. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, इन एजेंसियों को कुछ ही समय बाद बहाल कर दिया गया.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मामला न केवल भ्रष्टाचार का है, बल्कि यह भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख का भी सवाल है. उन्होंने मांग की है कि जब सभी एजेंसियां एक जैसे अपराध में लिप्त हैं, तो सभी आरोपी एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे और इस मामले की निष्पक्ष जांच करे.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: ट्रेन से अचानक लापता हुए हिंदू संत स्वामी रामनरेशाचार्य, भोपाल से जा रहे थे जबलपुर, मचा हड़कंप
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि यह मामला किसानों के साथ धोखा करने का भी है. सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और आरोपी एजेंसियों को सजा दिलानी चाहिए. जैविक कपास के प्रमाणीकरण में अनियमितताओं के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है और उनकी मेहनत का फल उन्हें नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: आतंकी संगठन अल सूफा के टेररिस्ट को NIA जयपुर लेकर रवाना, Serial Blast की साजिश रचने वाले फिरोज की रतलाम से हुई थी गिरफ्तारी
दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि सरकार इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे और आरोपी एजेंसियों को सजा दिलाए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए और बहाल की गई. एजेंसियों सहित सभी आरोपित एजेंसियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें