शब्बीर अहमद, भोपाल. पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने अमेरिका के भारत-पाक सीजफायर के ऐलान पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणा के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है. प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों के विश्वास में लें, ताकि संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए. जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं विशेषकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए. ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके.
इसे भी पढ़ें- India-Pakistan War: बाज नहीं आ रहा गद्दार पाकिस्तान, अब तक 9 शहरों में ड्रोन से किया हमला, एयर डिफेंस सिस्टम ने किया ध्वस्त
बता दें कि शनिवार शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया था. इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की गई है. राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई. अब तक पाकिस्तान ने 9 शहरों में ड्रोन से हमला किया है. सभी को एयर डिफेंस सिस्टम ने ध्वस्त कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- शहबाज शरीफ सरकार की बात नहीं मान रही पाकिस्तान सेना, पाक आर्मी ने किया इनकार, सैन्य तख्तापलट की संभावना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें