शिखिल ब्यौहार, भोपाल. कांग्रेस ने अमेरिका के भारत-पाक सीजफायर के ऐलान पर सवाल उठाए हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 26/11 मुंबई हमले के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आज के संदर्भ में अवश्य देखें. जय सिया राम.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- अमेरिका कौन होता है हमारे बीच पंचायत करने वाला? पाकिस्तान हमको मार कर चला गया और मंत्री अमेरिका जाकर रो रहे हैं. हमें बचाओ बचाओ. यह कोई तरीका होता है क्या? पड़ोसी मार कर चला गया तो अमेरिका क्या जाना. पाकिस्तान जाओ ना पाकिस्तान जिस भाषा में समझे समझाना चाहिए. नरेंद्र मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर. कोई नई बात नहीं है.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर वीडी शर्मा का पलटवार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा- पहलगांव आतंकी हमले के जवाब में भारत ने OperationSindoor लांच किया, जिसके तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने, एयर बेस, ड्रोन लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए. कई आतंकी मारे गए. लेकिन आपकी आंखों पर पाकिस्तान और आतंकी प्रेम का पर्दा पड़ा हुआ है. वैसे ये कोई नई बात नहीं है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कही थी ये बात

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि रात को अमेरिकी की मध्यस्थता में हुई लंबी वार्ता के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से और तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. कॉमन सेंस और महान बुद्धिमता के लिए दोनों देशों को बधाई.

सीजफायर का सीजफायर

शनिवार शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया था. इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का सीजफायर किया. रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की. राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई. अब तक पाकिस्तान ने 9 शहरों में ड्रोन से हमला किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H