शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर लंबे समय के बाद बड़ा और कड़ा फैसला लिया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ घंटों में लक्ष्मण सिंह को पार्टी से बाहर किया जा सकता है।

रॉबर्ट वाड्रा-राहुल गांधी के लिए कही थी ये बात

दरअसल, लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम की घटना के बाद गुना जिले में एक विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा था, “रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं मुसलमान को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दिया जा रहा इसलिए आतंकी हमला हुआ।” साथ ही लक्ष्मण सिंह ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी को पहलगाम की घटना पर सोच समझकर बोलना चाहिए। इन लोगों की नदानी के कारण ही इस तरह की घटना होती है। नहीं तो किसी की हिम्मत नहीं है।

कांग्रेस प्रभारी ने दिए थे संकेत

लक्ष्मण सिंह पर कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने संकेत दिए थे। संगठन सृजन को लेकर 3 जून को राहुल गांधी ने बैठक ली थी। जिसके बाद प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान जब पत्रकारों की तरफ से लक्ष्मण सिंह पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया था तो प्रदेश प्रभारी का कहना था- “इंतजार करिए। आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H