राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल की रहने वाली एक महिला ने शादी के कुछ सालों बाद ही अपने पति समेत ससुराल वालों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। महिला ने अपनी पाकिस्तानी भाभी के खिलाफ भी थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता बोली- धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
दरअसल, निहारिका ने साल 2014 में विशेष धर्म के शख्स गानिम अली से शादी की थी। कुछ सालों तक तो दोनों के बीच सब ठीक रहा। लेकिन महिला ने आरोप लगाया कि धीरे-धीरे ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगाए और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे।

अंतरंग वीडियो किए जा रहे वायरल
पीड़िता ने आरोप लगाया कि “पति, उनके पिता गजनफर अली, सास सालेका अली, बहन उजमा अली, गानिम के बड़े भाई गाजी अली और उनकी पत्नी सना हबीब, जो पाकिस्तान की नागरिक हैं, मुझ पर कई सालों से धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहे हैं। मैं कई बार इससे इनकार कर चुकी हूं। मेरे मना करने पर मुझे शारीरिक यातनाएं दी जाती थीं। मेरे अंतरंग वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।”
पति ने मंगाई सीने के दर्द की गोलीः पत्नी नींद की गोली खिलाकर प्रेमी संग हो गई फरार, साथ ले गई तीन लाख कैश
सना हबीब ने सबसे पहले उठाया था धर्म परिवर्तन का मुद्दा
पीड़िता ने कहा कि धर्म परिवर्तन का मुद्दा सबसे पहले सना हबीब ने ही उठाया था। वह शायद किसी धर्म परिवर्तन की संस्था से जुड़ी हैं, शायद इसलिए मेरे ऊपर दबाव बना रही है। वर्तमान में भोपाल में मेरे ससुराल में पाकिस्तानी नागरिक हबीब रह रही है। अगर सना हबीब से सख्ती से पूछताछ की जाए तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है। सना जल्द से जल्द देश से बाहर भागने की फिराक में है।”
MP में युवाओं के लिए ज्ञान महाकुंभ: सीएम डॉ मोहन ने कहा- हर संभाग में होगी सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता, इनाम भी मिलेंगे
पीड़िता ने 31 मई 2024 को थाने में सभी के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन उस दौरान आपस में सुलह की बात पर उसने आवेदन वापस ले लिया था। निहारिक के मुताबिक़, पिछले कुछ सालों से उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पति के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। महिला अपराध डीसीपी मंजूलता खत्री ने कहा कि जो साक्ष्य आएंगे, उसके अनुसार आगे अन्य लोगों पर भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें