शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. जहां एक स्ट्रीट डॉग के पैर और मुंह बांधकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. डॉग लवर ने मामले की शिकायत थाने में की है. आरोप है कि नगर निगम के 2 कर्मचारियों ने कुत्ते पर जुल्म जुल्म ढाए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में क्रूरता : बेजुबान जानवरों पर एसिड अटैक, घायल कुत्ते की मौत, पशु प्रेमी ने SP से की शिकायत

दरअसल, यह पूरा मामला पिपलानी थाना क्षेत्र की है. जहां एक कुत्ते के पैर बांध दिए. इतना ही नहीं उसके को मुंह भी बांध दिया, ताकि वो भौंक न सके. इसके बाद जमकर पीटा गया और उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. घटना 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब आया सामने आया है. हालांकि, इस मामले में पिपलानी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आसपास पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में फिर पशु क्रूरता: कुत्ते के पिल्ले की डंडे से पिटाई, निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m