
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल शुक्रवार को होली के त्यौहार पर लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाकर बधाई दी। लेकिन वहीं भोपाल में इसी रंग ने एक परिवार का चिराग उजाड़ कर उनका जीवन बेरंग कर दिया। कल जबरन कलर लगाने पर एक पिकअप ड्राइवर भड़क गया और उसने युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जबरन रंग लगाने पर हुआ विवाद
दरअसल, पूरा मामला अशोका गार्डन थाना इलाके का है। यहां कुछ लोग रंग खेल रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन पर किसी ने रंग डाल दिया। इससे चालक बेहद नाराज हो गया। इस बात पर ड्राइवर और युवकों के बीच विवाद हो गया। लोगों ने मामला शांत कराया तो ड्राइवर जाने लगा, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसने वाहन को तेजी से रिवर्स किया।
युवक को 200 मीटर तक घसीटा
गाड़ी को तेजी से आता हुआ देखने पर कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली। लेकिन शैलेंद्र सिंह नामक शख्स उसकी चपेट में आ गया। इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और 200 मीटर तक उसे घसीटता हुआ ले गया और फरार हो गया।
2 महीने बाद होनी थी शादी
घायल को लेकर लोग एक अस्पताल पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक सुभाष नगर के फर्नीचर शोरूम में काम करता था। बताया जा रहा है कि उसकी सगाई हो चुकी थी और 2 महीने बाद शादी होने वाली थी।
परिवार में छाया मातम
सिर पर सेहरा सजने से पहले ही उसकी अब अर्थी उठ रही है। बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। उसकी एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है। दोनों की शादी हो चुकी है। भाई आर्मी में है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद हिट एंड रन या हत्या केस दर्ज होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें