शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामले के आरोपी शारिक ‘मछली’ परिवार पर पुलिस का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में आरोपियों के खिलाफ फिर से शिकंजा कसने की तैयारी है। अब अनंतपुरा पर बड़ी कार्रवाई होगी।
SDM, तहसीलदार कार्रवाई करेंगे
दरअसल पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का सीमांकन होगा। कल बुधवार से जमीन नपाई की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए 2 राजस्व निरीक्षक औ 12 पटवारी तैनात रहेंगे। गोविंदपुरा SDM, तहसीलदार कार्रवाई करेंगे। मामले को लेकर 20 लोगों को पहले ही नोटिस जारी किया है। एक कॉलोनी का हिस्सा भी जांच के दायरे में है।
अवैध संपत्तियों की पहचान कर ध्वस्त
बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोकता इलाके में सरकारी जमीन पर बने मछली परिवार के अवैध निर्माण को बीते गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया। पिछले महीने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत दो आरोपियों शावर अहमद उर्फ मछली और उसके भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली (मछली परिवार) को एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद, अवैध गतिविधियों में उनकी संलिप्तता और उनकी अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें