शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स मिलने के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसके तार से तार जोड़कर लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है। वहीं इस बीच एक और गिरफ्तारी हुई है। फैक्ट्री मालिक के बाद गोडाउन मालिक विष्णु पाटीदार पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है।
कटारा पुलिस के मुताबिक विष्णु पाटीदार ने 5 हजार रुपए किराए पर दुकान दी थी। जिसके बाद बदमाशों ने यहां ड्रग्स बनाने का का अवैध धंधा शुरू कर दिया। बता दें कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें दुकान मालिक और फैक्ट्री मालिक भी शामिल है। वहीं इस मामले में जांच जारी है। पुलिस को संदेह है कि इसके नेटवर्क काफी बड़े हैं और कई अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
राजधानी भोपाल के नजदीक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) गुजरात के साथ एक फैक्ट्री से करीब 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। भोपाल के नजदीक बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल इस्टेट) इलाके में इसे बनाया जा रहा था। गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से मिली लिंक के बाद भोपाल में कार्रवाई हुई है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक