शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स कांड में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली को 1 अगस्त तक जेल भेज दिया गया है। आज यासीन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
READ MORE: स्पा सेंटर में देर रात हंगामा: देह व्यापार समेत अनैतिक गतिविधियों का आरोप, बवाल के बाद पुलिस ने किया सीज
बता दें कि यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। जांच में सामने आया है कि यासीन न केवल ड्रग्स तस्करी में शामिल था, बल्कि अवैध हथियारों की तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन अपराधों में भी लिप्त था। उसके मोबाइल और मैकबुक से कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स बरामद हुए हैं, जो इस पूरे नेटवर्क की गहरी परतें खोल रहे हैं।
READ MORE: ‘बस लौट आओ सविता… घर तुम्हारे बिना वीरान है’, दो बच्चों संग गायब हुई पत्नी, तलाश में दर-दर भटक रहा पति
पुलिस ने यासीन के नेटवर्क से जुड़े सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है, और जांच में राजस्थान, मुंबई, और पंजाब से ड्रग्स की सप्लाई के कनेक्शन भी सामने आए हैं। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है, क्योंकि यासीन के पिता शफीक मछली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हैं। पुलिस अब यासीन और अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें