शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल में ड्रग्स कांड में एक के बाद एक कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी यासीन मछली का न केवल ड्रग्स तस्करी, बल्कि हथियार तस्करी से भी गहरा कनेक्शन सामने आया है। क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि पंजाब और राजस्थान से अवैध हथियारों की सप्लाई हो रही थी, जिनका निर्माण प्रदेश के बाहर किया जाता था। इन हथियारों की डिलीवरी भोपाल में की जा रही थी। क्राइम ब्रांच इस हथियार तस्करी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क ड्रग्स के साथ-साथ अवैध हथियारों के बड़े कारोबार से जुड़ा है।
READ MORE: भोपाल ड्रग्स तस्करी मामलाः कॉलेज छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया था अगवा, दर्ज हुई FIR
पीड़ित युवक-युवतियां सामने आने से डर रहे
हालांकि, आरोपियों के खौफ के चलते पीड़ित युवक-युवतियां सामने आने से डर रहे हैं। कई फरियादी FIR दर्ज कराने से हिचक रहे हैं, और शिकायतों को दबाने की बात भी सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर अफवाहें और गलत सूचनाएं तेजी से फैल रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्यापित जानकारी पर ही भरोसा करें।
भोपाल ड्रग्स मामलाः यासीन मछली राजस्थान से बाय रोड ड्रग लाता था, अब तक 7 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह ने जानें क्या कहा
भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा, “साक्ष्य मिलते ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स से शुरू हुआ यह नेटवर्क अब हथियार तस्करी तक फैल चुका है।”पुलिस की टीमें इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले में और बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें