शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्त करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फैक्ट्री से इसे बरामद किया गया है, उसे साबुन बनाने के नाम पर लिया गया था। इसके बाद उसने बिना किसी जानकारी के गुजरात के ड्रग्स तस्कर को इसे सौंप दिया।

उड़ता पंजाब के बाद उड़ता भोपाल! 1800 करोड़ की ड्रग्स मिलने पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल, कहा- पुलिस को क्यों नहीं मिली सूचना, BJP ने दिया करारा जवाब

इस मामले में उद्योग विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। पहले फर्नीचर और लकड़ी के काम के नाम पर जयदीप कारखाने के लिए फैक्ट्री आवंटित हुई थी। जमीन आवंटन होने के 4 साल बाद भी जमीनी स्तर पर पड़ताल नहीं की गई। 

शुरूआती जांच में यह भी जानकारी मिली है कि फैक्ट्री में मशीन लगाकर एमडी ड्रग्स को मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु, कोलकाता में सप्लाई किया जा रहा था।भोपाल में बने ड्रग्स की नेपाल में भी तस्करी हुई है। फ़िलहाल इस मामले में जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।

VIDEO: ‘गरबा है या डिस्को बार?’ डांडिया प्रोग्राम में ‘आज की रात मजा हुस्न का…’ गाने पर डांस, भड़की BJP, SDM ने रद्द की परमिशन

जानिए क्या है पूरा मामला?
राजधानी भोपाल के नजदीक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) गुजरात के साथ एक फैक्ट्री से करीब 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। भोपाल के नजदीक बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल इस्टेट) इलाके में इसे बनाया जा रहा था। गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से मिली लिंक के बाद भोपाल में कार्रवाई हुई है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m