शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बंद पड़ी फैक्ट्री से गुजरात ATS और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की। इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है। उमंग सिंघार ने इस पर सवाल उठाए कि भोपाल पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं मिली? क्या ‘उड़ता भोपाल’ बनाने की कोशिश थी? जिसके बाद बीजेपी ने गुजरात के गृहमंत्री की पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने एमपी पुलिस के योगदान की सराहना की।

‘क्या उड़ता भोपाल बनाने की थी कोशिश?’
एमपी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भोपाल आकर गुजरात के नारकोटिक्स विभाग की SIT ने 1814 करोड़ रुपए की 907 किलो MD Drug पकड़ी। ये बात चौंकाने वाली इसलिए है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग की सूचना भोपाल पुलिस को क्यों नहीं मिली? ये क्या भोपाल को उड़ता भोपाल बनाने की कोशिश थी, जो आखिर गुजरात की टीम ने पकड़ ली?”

‘सीएम के विभाग के नाक के नीचे से पकड़ाई 907 किलो ड्रग्स’
उन्होंने आगे लिखा, “इसे सिर्फ पुलिस की कमजोरी इसलिए भी माना जाना चाहिए कि सीएम डॉ. मोहन यादव के पास गृह विभाग भी है। MP की राजधानी भोपाल में CM के विभाग की नाक के नीचे 907 किलो की ड्रग्स पकड़े जाने की घटना को क्या सरकार गंभीरता से समझेगी? मोहन बाबू आपके राज में ये क्या कारनामे हो रहे हैं?”

‘पुलिस और इंटेलिजेंस का मनोबल तोड़ने में लगी कांग्रेस’
उमंग सिंघार के सवाल पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जवाब देते हुए लिखा, “मध्यप्रदेश की पुलिस और इंटेलिजेंस का मनोबल तोड़ने और पुन: प्रदेश को बदमान करने के षड्यंत्र में लगी कांग्रेस। मध्यप्रदेश पुलिस व इंटेलिजेंस, गुजरात एटीएस और NCB द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रहा है। मध्यप्रदेश सरकार अन्य राज्य एवं केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से इस तरह के गोपनीय ऑपरेशन संचालित करती रहती है।”

‘गुजरात के गृहमंत्री का ट्वीट कांग्रेस के झूठ के मुंह पर तमाचा’
उन्होंने आगे लिखा, मध्यप्रदेश की एक इंच धरती पर किसी भी तरह का अनैतिक-अवैधानिक कार्य भाजपा की सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की सरकार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस इस संयुक्त ऑपरेशन की सफलता के लिए मध्यप्रदेश की पुलिस को बधाई देने की बजाय उसे बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रही है, जो निंदनीय है। कांग्रेसियों के झूठे मुंह पर तमाचा मारता हुआ, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष राज संघवी का ये ट्वीट संलग्न है।

जानिए गुजरात के गृहमंत्री ने क्या लिखा?
गृह मंत्री हर्ष राज संघवी ने लिखा, “गुजरात ATS तथा NCB दिल्ली द्वारा भोपाल में की गई संयुक्त कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा सराहनीय मदद की गई। ऑपरेशन की सफलता में मध्य प्रदेश पुलिस के अमूल्य योगदान के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और समस्त टीम का आभार
उन्होंने आगे लिखा, इस ऑपरेशन की आगे की इन्वेस्टीगेशन में भी मध्य प्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है। इस तरह के विभिन्न राज्यों तथा केंद्रीय एजेंसीज़ के समन्वित प्रयासों से ही नारकोटिक्स के विरुद्ध की लड़ाई को जीता जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी समस्त टीम का बहुत-बहुत आभार।

जानिए क्या है पूरा मामला?

राजधानी भोपाल के नजदीक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) गुजरात के साथ एक फैक्ट्री से करीब 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। भोपाल के नजदीक बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल इस्टेट) इलाके में इसे बनाया जा रहा था। गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से मिली लिंक के बाद भोपाल में कार्रवाई हुई है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m